ऐसे रखे घर को नकारात्मक उर्जा से दुर

माना जाता है कि हम जहां निवास करते हैं उस परिवेश में नकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है.  

इसलिए जरूरी है कि हम अपने घर और परिवेश जहां पर भी नकारात्मक ऊर्जा रहती हो उसे दूर या नष्ट करें.  

अपने परिवेश की साफ-सफाई से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाया जा सकता है.  

माना जाता है कि घर में बहुत सारी नाकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.  

ऐसे में इन उपायों को अपनाकर हम घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं.  


1-अपने घर, परिवेश और आस-पास की जगहों को साफ-सुथरा ऱखें.

2-खुद को मानसिक रूप से तय कर लें कि नकारात्मक ऊर्जा पर विजय पाने के लिए आप यह सब करने जा रहे हैं.

3- धूप की बत्तियां मंगलकारी होती हैं. आप अपने घर में चंदन अथवा अन्य धूप की बत्तियां जला सकते हैं.

4-आप घर के हर कोने जहां तक पहुंच सकते हैं, वहां तक धूप की बत्तियों को ले जाएं और उसकी सुगंध फैलाएं.  

5-घर के महत्वपूर्ण स्थानों, एकांत जगहों और कोनों पर आप गंगाजल का छिड़काव करें.  

6- घर की पूर्व दिशा की खिड़की खोलकर रखें और ताजी हवा को आने दें.  

7-सकारात्मक ऊर्जा के साथ एक नई शुरुआत करें.

Web Title : KEEP YOUR HOME AWAY FROM NEGATIVE ENERGY