बिहार में मिले कोरोना के 13 नये मरीज, आंकड़ा 966 पंहुचा

बिहार. बिहार में आज (गुरुवार, 14 मई को) 13 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 966 हो गया है. बुधवार को 74 नए मरीज मिले थे.   स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ये जानकारी दी है.

इनमें से नौ मरीजों की पहचान पूर्णिया से हुई है, जबकि चार खगड़िया के निवासी हैं. राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुंगेर हैं. यहां अब तक 122 मरीजों की पहचान हुई है. 99 मरीजों के साथ राजधानी पटना दूसरे नंबर पर है.

इनके अलावा रोहतास में 75, नालंदा में 63 और बक्सर में 59 मरीज हैं. अन्य जिलों बेगूसराय में 47, सीवान में 38, खगड़िया में 34, कैमूर में 33,  भागलपुर में 32, मधुबनी में 31,  भोजपुर में 28, पश्चिमी चंपारण में 25, गोपालगंज और नवादा में 24-24, जहानाबाद में 21, औरंगाबाद में 18, दरभंगा में 16,  मुजफ्फपुर और पूर्वी चंपारण में 15-15 मरीजों की पहचान हुई है.

Web Title : 13 NEW CORONA PATIENTS FOUND IN BIHAR, FIGURE REACHES 966

Post Tags: