बिहार में 31 जुलाई तक लगा सम्पूर्ण लॉक डाउन, गृह विभाग के अपर सचिव को भी हुआ कोरोना

पटना. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बिहार में  16 से  31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला हुआ. संक्रमण रोकने के लिए पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज में 9 व 10 जुलाई से ही लॉकडाउन लगा हुआ है.

अपर मुख्य सचिव  को हुआ कोरोना

बिहार के एक और बड़े अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को संक्रमण हो गया है.

आमिर सुबहानी ने सोमवार को अपनी जांच कराई थी. उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं हैं. वे अगले कुछ दिनों तक अपने घर में ही होम क्वारैंटाइन रहेंगे. उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षाकर्मी, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निजी स्टाफ और डीएम कार्यालय में भी 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Web Title : BIHAR COMPLETES LOCK DOWN TILL 31ST JULY, ADDITIONAL SECRETARY OF HOME DEPARTMENT ALSO CORONA

Post Tags: