डीएलएड प्रवेश परीक्षा में पैसा लेकर अभ्यर्थियों तक पहुँचाया जा रहा चिट

वैशाली : बिदूपुर प्रखंड स्थित रामनन्दन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित डीएलएड प्रवेश परीक्षा केंद के परीक्षा हॉल में चिट-पुर्जा पहुचाने अनोखी करतब दिख रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि विद्यालय प्रचार्या व विद्यालय से सम्बंधित शिक्षकों द्वारा परीक्षा केंद्र पर प्राइवेट से चपरासियों को ड्यूटी पर लगाई गई हैं.  

जो उम्मीदवार से लेकर उसकी परिजनों तक का कनेक्शन जुड़ा है. वही ड्यूटी पर बहाल किये गए चपरासी ललन कुमार द्वारा उम्मीदवारों तक भारी मात्रा चिट पहुँचाया गया है. वही केंद्र के बाहर खड़े अभ्यर्थी के अभिवावक से सौ-दो सौ रुपये लेकर अभ्यर्थियों को पहुँचा रहे थे.  

इस दौरान ललन कुमार ने बताया कि जब परीक्षा होता हैं तो सर बुला लेते है टेबल-डेक्स को साफ-सफाई करने के लिए. इस सम्बंध में प्रचार्या उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उमेश कुमार नामक चपरासी विद्यालय में कार्यरत है लेकिन इस तरह की बात नही है. उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया हैं.

Web Title : CHIT BEING FORWARDED TO CANDIDATES WITH TAKING MONEY