निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

वैशाली : बिदुपुर प्रखंड के स्थानीय संत कबीर महंत रामदयाल दास कॉलेज परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. वीर बृजनाथी सिंह सेवा ट्रस्ट एवं लोजपा आईटी सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में लगभग 500 मरीजो ने लाभ उठाए.  

इस शिविर में पटना के जाने माने चिकित्सक डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. शशांक बर्द्धन, डॉ. पीएन झा, डॉ. अखिलेश कुमार आदि द्वारा रोगियों की जांच कर मुफ्त दवा दी गई. चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रौशन, जिला पार्षद सुशीला देवी एवं उप प्रमुख रूबी सिंह संयुक्त रूप से किया.  

मौके पर संबोधित करते पूर्व विधायक ने कहा कि कम राजनेता होते है जो आम लोगो के दुख दर्द को देखते और सेवा करते है. राकेश रौशन हमेशा इसी तरह समाज सेवा का काम करते रहते है. जिसके कारण हजारो गरीबो की दुआएं उनको मिलते रहती है. मौके पर ई राकेश रौशन ने कहा कि मेरे पिता उम्रभर आम जनों की सेवा करते रहे.

उन्ही के बताए पदचिन्हों पर चलकर आम जन की सेवा करते जा रहा हु. सभी वक्ताओं ने वीर बृजनाथी सिंह सेवा ट्रस्ट की प्रशंसा की. मौके पर लोजपा चिकित्सा सेल के प्रदेश अध्यक्ष डा सुमन कुमार, पूर्व मुखिया महेश प्रसाद सिंह, आईटी सेल के मयंक मौली, अंजन कुमार, कुमार सौरभ, पंकज कुमार दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार सिंह, रूपेश कुमार, गुरुद्वारा सिंह एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ता मौजूद थे.



Web Title : FREE MEDICAL CAMP ORGANIZED