व्यवहार न्यायालय तक जाने वाली सड़क का कीचड़ से हाल बेहाल, हर साल सैकड़ो होते है घायल

समस्तीपुर : ये है समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय गेट के सामने व्यवहार न्यायालय को जाने वाली सड़क, जो कीचड़ से भरा हुआ गड्ढे का रूप ले चुका है,  इस सड़क से व्यवहार न्यायालय को आने वाले आला अधिकारियों समेत न्यायालय को आने वाले न्यायार्थी प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में आते जाते हैं,और इसी सड़क मार्ग से जिला निबंधन कार्यालय के अधिकारी एवं निबंधनार्थी निबंधन कार्यालय को आते-जाते है.

इसकी स्थिति बरसात के मौसम में प्रत्येक वर्ष ऐसी स्थिति हो जाती है कि कीचड़ से लोग फिसल कर सैकड़ों की संख्या में चोटिल हो जाते हैं और तो और इस सड़क की प्रत्येक साल मरम्मती के नाम पर लाखों का टेंडर निकलता है और सड़क का मरम्मत कार्य होता है जिसमें गुणवत्ता की कोई ख्याल नहीं रखा जाता है ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकार के खजानों से आम जनता का पैसा लूटा जा रहा है.  

जरूरत है इस सड़क को व्यवहार न्यायालय गेट से मुख्य सड़क तक गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कराया जाय तो प्रत्येक वर्ष ऐसी स्थिति नही रहेगी.

Web Title : FROM THE ROAD MUD TO THE BEHAVIORAL COURT, THERE ARE HUNDREDS OF BEHAL, EVERY YEAR, INJURED