भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन, आरक्षण की मांग

समस्तीपुर जिला समाहरणालय के सामने सरकारी बस पड़ाव के निकट भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को ले की धरना प्रदर्शन.

पार्टी के वक्ताओं ने कहा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में वंचित नागरिकों को सर्वांगीण विकास के लिए सरकार उचित उपाय उठाएं, वही सामान्य कोटि के स्त्री-पुरुष नागरिकों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की मांग की है, सिंघिया प्रखंड के बंगरहट्टा  डेऊढी  टोले विजबनिया में प्राथमिक उपचार केंद्रों पर अनुपस्थित डॉक्टरों एवं कम्पाउंडरों को निलंबित किया जाए,एवं वंगरहट्टा हाई स्कूल में  प्लस टू की नामांकन एवं प्रोफेसर की नियुक्ति  एवं रजिस्टर खाना-पूर्ति की जांच की मांग की है,वंगरहट्टा के  हनुमानलला मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है, मुक्तापुर जूट मिल को चालु कराने की मांग की है, कार्यकर्त्ताओं ने कहा की समस्तीपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ बनाए जाने की जरूरत है .

मौके पर चंदन कुमार पंकज कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Web Title : INDIAN ALLIED PARTY WORKERS PICKET IN DISTRICT HEADQUARTERS DEMONSTRATION, SEEKING RESERVATIONS