इंजीनियरों की बैठक हुई आयोजित, मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर विस्तार से हुई चर्चा

वैशाली : यहाँ के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के राम जानकी मठ बिदूपुर ठाकुरवाड़ी में, लोक देवता राम जानकी मठ परिसर में मन्दिर जीर्णोद्धार, सौंदर्यकरण और जनसुविधाओं के विस्तार को लेकर मन्दिर समिति के कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधियों और निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों की बैठक आयोजित की गई. जिसमे बिदूपुर पूर्व मुखिया दिनेश्वर प्रसाद सिंह ऊर्फ दीना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसका संचालन करते हुए विजय कुमार झा ने बताया कि आयोजित बैठक में मंदिर परिसर का नए सिरे से निर्माण कार्य और अतिक्रमण हो रही मठ की जमीन की घेराबंदी करवाई जाएगी.  

उन्होंने बताया कि यहां जनसुविधाओं का विस्तार व गरीब बच्चे को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय एवं मंदिर परिसर में विवाह भवन निर्माण कार्य व मंदिरों का जीर्णोद्धार में आर्थीक पुर्ती के लिए समाजीक सहयोग के रूप में चन्दा करने आदि मुख्य-मुख्य विषयों पर चर्चा की गई.  

इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता अशर्फी राय, संजय सिंह, अर्जुन सिंह,गुड्डू सिंह, रामश्लोक राय, शंकर सिंह, बीजेपी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बलराम कुमार खत्री,सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.


Web Title : MEETING OF ENGINEERS HELD, EXPANSION OF TEMPLE RENOVATIONS DISCUSSED