तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़, 25 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह-सुबह गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई कांवड़ियों समेत कुल 25 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

आज सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. बताया जा रहा है कि यहां सावन में लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं.

बिहार सरकार ने सावन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम दावे किए थे. लेकिन सोमवार तड़के हुए इस हादसे से प्रशासन के दावे की पोल खुल गई.

मुजफ्फरपुर के हरि सभा चौक के पास भगदड़ की स्थिति हो गई. यह घटना जलाभिषेक के दौरान हुई जिसमें 25 लोग घायल हो गए. इनका इलाज मुखर्जी सेमिनरी स्थित मिनी अस्पताल में चल रहा है.

वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कावड़ियों से लगातार शांतिपूर्वक जलाभिषेक की अपील कर रहे हैं. चार बजे सुबह से कई बार ऐसा देखने को मिला जब भीड़ अनियंत्रित होती हुई दिखी.

Web Title : RESEMBLED STAMPEDE AT GARIBANATH TEMPLE ON THIRD MONDAY, 25 INJURED