स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चों ने दी स्क्रीनिंग टेस्ट

समस्तीपुर (राजेश कुमार झा) :  शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय के सभाकक्ष में जिले के  विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं  ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट दिया. जिसमे वरीय उपसमाहर्ता  किशोर कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी  अरविंद कुमार मंडल के नेतृत्व व एच एम मुकेश कुमार के सफल संचालन में संपन्न हुआ. मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपास्थि थे.  

इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, DAV पब्लिक स्कूल, होली मिशन हाई स्कूल, प्रयास, कस्तूरबा गांधी विद्यालय बालिका विद्यालय ताजपुर व समस्तीपुर, म्यूजिक आर्ट कॉलेज, किड्जी, श्री डांस क्रेजी, डांस स्टार टीम, प्रकृति ग्रुप, दादा डांस, स्वाति डांस स्कूल, नॉलेज पॉइंट, मध्य विद्यालय मगरदही, मनियारपुर, लगुनिया सूर्यकंठ,   शांति संगीत महाविद्यालय, वीन पब्लिक स्कूल, ऑलराउंडर एक्टिंग ग्रुप, उच्च विद्यालय हरपुर सिंधिया, घोष लेन, गोल्फ फिल्ड, आर एस बी, स्काउट एवं गाइड, पोदार इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कुल 62 कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, इनमें से चयनित ग्रुप विद्यालय को 15 अगस्त की संध्या 6:30 बजे नगर भवन समस्तीपुर में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा.

Web Title : SCREENING TEST GIVEN BY SCHOOLCHILDREN TO PROGRAM ON INDEPENDENCE DAY