सुशील मोदी का लालू यादव पर आरोप, कहा- सीबीआई से मदद की गुहार को लेकर अरुण जेटली से मिले लालू

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव मौका पड़ने पर किसी भी हद तक जा सकते हैं. किसी का पांव भी पकड़ सकते हैं. उन्होंने कहा आरजेडी सुप्रीमो ने चारा घोटाला और अपने परिवार पर चल रहे भ्रष्टाचार के केस में सीबीआई से मदद की गुहार को लेकर देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे.

सुशील मोदी ने कहा कि प्रेम गुप्ता और लालू यादव ने पूरी कोशिश की. मदद के बदले में उन्होंने बिहार में जेडीयू के हटाकर बीजेपी की सरकार बनाने में मदद का ऑफर दिया था. केस खत्म करवाने के लिए उन्होंने हर तरह की कोशिशें और मिन्नतें की.

उन्होंने कहा कि लालू यदाव लगातार आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर मदद की गुहार लगाने से परहेज नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी आरजेडी के साथ हाथ नहीं मिला सकती है. मुझे लगा समय आ गया है कि मीडिया के जरिए लालू यादव की सच्चाई जनता के सामने रखी जाए.

उन्होंने कहा कि तत्तकालीन सीबीआई डायरेक्टर के जरिए भी लालू यादव ने कोशिश की थी कि मामला कोर्ट में नहीं जाए. सीबीआई ने 157 दिनों के बाद मामला कोर्ट में दायर किया था. इसके अलावा सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद जेल पर जेल से राजनीतिक गतिविधि संचालित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव जेल में बेद हैं. रांची से ही बैठकर टिकट बंटवारे से लेकर सभी राजनीतिक गतिविधियों का संचालित कर रहे हैं.

Web Title : SUSHIL MODI ACCUSED LALU YADAV TO MEET ARUN JAITELY FOR SAVING HIMSELF FROM SCAM CASE

Post Tags: