बीडीओ की अध्यक्षता में हुई प्रखंड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक,उसके बाद किया सबमर्सिबल पंप का उद्घाटन।

वैशाली-राजापाकर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार गृह में सभी प्रखंड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें श्री कुमार ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 29 मार्च से पहले सात निश्चय योजनाओं सहित सभी बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आगे कहा कि 29 मार्च तक सभी कार्य का क्रियांवयन होने से प्रखंड ओडीएफ होगा, इसलिए हम सभी को तत्परता से कार्य करने की जरूरत है. इसके बाद ग्राम पंचायत राज्य मीरपुर प्रताड़ में सात निश्चय योजना अंतर्गत (पंप सेट) सबमर्सिबल पंप की विधिवत उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चौमुखी विकास हेतु प्रखंड समन्वयक को तीन श्रेणी में तीन-तीन पंचायत का कार्यभार देकर त्वरित गति से कार्य करने हेतु विस्तृत किया गया है. उन्होंने आगे कहा की अब सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार गृह में जनप्रतिनिधियों की बैठक की जायेगी.

Web Title : THE BLOCK PERSONAL AND ENFORCERS MEETING WAS CHAIRED BY BDO, FOLLOWED BY THE INAUGURATION OF THE SUBMERSIBLE PUMP.