वैशाली जिले में मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सब तबके के लोगों का अहम योगदान।

रविवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर आय़ोजित मानव श्रृंखला में वैशाली जिले के कर्मचारीयों ने अपने पदाधिकारियों के निर्देशानुसार अपने-अपने रूट पर तैनात रहें हाजीपुर से चकसिकंदर तक विद्यालय के बच्चों एवं लोगों ने इस मानव श्रृंखला में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और सभी बाल विवाह बंद करो और दहेज प्रथा बंद करो का नारा लगा रहे थे वँही राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के निषाद द्वार से रानीपोखर चौक तक मानव श्रृंखला लगाया गया वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में भी एन एच 103 पर चकसिकंदर से बभनी मठ तक शिक्षको एवं छात्रोँ की लम्बी कतार लगाई गई बी ई ओ राजापाकर द्वारा छात्रोँ एवं शिक्षको के लिये नाश्ता पानी का भी व्यवस्था किया गया था साथ ही स्कालर पब्लिक स्कूल के निर्देशक प्रशांत कुमार राय एवं ज्ञान निकेतन के निर्देशक अरुन श्रीवास्तव ने भी आय़ोजित इस मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया मानव श्रृंखला में कृष्णा कुमार, सोनाली कुमारी, रेखा सिंह, संजीव कु०राय, आशुतोष कु०आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Web Title : THE IMPORTANT CONTRIBUTION OF THE PEOPLE OF ALL SECTIONS TO THE SUCCESS OF THE HUMAN CHAIN IN VAISHALI DISTRICT.