शौचालय विहीन परिवार होगें सरकारी लाभ से वंचित : बीडीओ

भगवानपुर (बेगूसराय) : सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के मोख्तियारपुर, दामोदरपुर, बनबारीपुर, तकिया एवं नारहरिपुर पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति के लिए गठित वार्ड स्तरीय टीम का उन्मुखीकरण किया गया. जहाँ उक्त पंचायतों के बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रखण्ड स्तर पर जो भी परिवार 25 जून से पहले अपने अपने घरों में शौचालय का निर्माण नही करेगें, वैसे परिवारों को सरकारी स्तर से मिलने वाली सारी सुविधाएं, जैसे राशन, किरासन आदि सामानों की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. उन्होंने प्रखण्ड के सभी वार्डो के शौचालय विहीन परिवारों को 25 जून से पहले शौचालय निर्माण का टास्क दिया.  

वहीँ बैठक में वार्ड स्तर के पंचायत सचिव, कचहरी सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, साक्षरता प्रेरक, जीविकाकर्मी, आशा, ए एन एम आदि को भी कड़ी हिदायत दी गयी. मौके पर सभी मुखिया भी उपस्थित रहे.


Web Title : UNSTATED FAMILY SHALL BE DEPRIVED OF GOVERNMENT BENEFITS: BEDIO