डब्लूएचओ के पदाधिकारी ने लिया मिशन इंद्रधनुष का जायजा

वैशाली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर, वैशाली में डब्लूएचओ के पदाधिकारी डॉक्टर विशेष ने वैशाली जिला के विभिन्न प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए जायजा लिया तथा राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के रावत ने भी संयुक्त रुप से सहयोग किया यह कार्यक्रम मुख्य रूप से 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगा जिसमें गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तथा वैसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित है उन्हें इस मिशन के तहत जोड़कर संपूर्ण टीकाकरण कराया जाएगा डॉक्टर विशेष जी के द्वारा अस्पताल के दवाओं के रखरखाव का भी निरीक्षण किया गया व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए डॉक्टर एस के रावत ने डॉक्टर विशेष जी को आश्वस्त करते हुए कहा की हमारी टीम सक्षम है जो संपूर्ण जवाबदेही का निर्वहन भी करती है

Web Title : WHO OFFICER TOOK THE REVIEW OF THE MISSION INDRADHANUSH