युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य ने जन्मदिन के अवसर पर दोस्तों के साथ लगाया पेड़

छपरा : जिस प्रकार आज के युवा अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों के बीच  हजारो रुपये खर्च कर रहे है जिस मस्ती से अपने जन्मदिन का जश्न मनाते है, जो किसी से छुपा नही है वैसे ही छपरा में होने वाली हर सामाजिक कार्यो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मनीष कुमार मनी ने भी अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया, इनके द्वारा आज अपने मित्रो के साथ पेड़ लगा के अपना जन्मदिन मनाया और कहा जी पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण करना ही आवश्यक नहीं है उसकी संरक्षण करना भी जरूरी है इस लिए आज कुछ फलदार और छायादार पेड़ अपने मित्र राशिद रिज़वी के बागवानी में और  शिशु पार्क में लगाया,  

वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि हम और हमारी टीम हर दिन कुछ अनोखा करने का संकल्प लेते है और करते है आज मनीष मनी के जन्मदिन पर पांच पेड़ लगाया गया, हम सभी को अपने अपने किसी भी उत्सव में कम से कम एक पेड़ लगानी चाहिए, पर्यावरण के प्रति सरकार बहुत कुछ कर रही जिसमे हम सभी की सभागिता जरूरी है, बिहार सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत वन विभाग के द्वारा आम जनता को मात्र दस रुपये में फलदार और छायादार पेड़ उपलब्ध कराए जा रहे, और आज हम सब ने बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए जिला प्रशासन इंचार्ज ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश जी के मदद से परसा प्रखण्ड के एक गाँव में लगभग तीन सौ लोगो के लिए हम लोग ने राहत सामग्री भेज है हम सभी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे 

वही रशीद रिज़वी ने कहा कि हम सब को अपने अपने जन्मदिन पर या किसी भी उत्सव में एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी संरक्षण की शपथ लेनी चाहिए.

विवेक सिंह ने कहाँ की पेड़ो के बिना जीवन की कल्पना भी नही कर सकते,

वही सन्नी खान ने कहा कि जल, जंगल और जमीन एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है, आज जिस प्रकार पीरों का दोहन हो रहा है अगर ऐसा ही चला तो आने वाले समय में पेड़ों के नाम ओ निशान मिट जाएंगे आने वाले इस गम्भीर आपदा पर एक बार सब को सोचने की जरूरत है अगर इस से बचना है तो एक पेड़ पौधे हर परिवार को लगानी चाहिए.

इस मौके पर सुजीत गुप्ता, कुँवर जैसवाल, सुधाकर प्रसाद, गौतम बंसल, विनीत सिंह, रजत सिंह, रंजन गुप्ता, रेहान, अमरेश सिंह, प्रकाश कुमार आदि भी थे मौजूद


Web Title : YOUTH REVOLUTION BREAD BANK MEMBER PLANTED TREE WITH FRIENDS ON BIRTHDAY OCCASION

Post Tags: