रेलवे टिकट की कालाबाजारी को लेकर जयति ट्रेवल्स में छापामारी

एग्यारकुण्ड : अवैध तरीके से  रेलवे टिकट बेचने  को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा के निर्देश पर बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन कुमार के नेतृत्व में चिरकुंडा बाजार स्थित जयति ट्रेवल्स ( चिरकुंडा ) में रविवार को  छापामारी की गई.  

छापामारी के दौरान  पूर्वा एक्सप्रेस की दो तत्काल  प्रीमियम रेल टिकट के साथ लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर गौरी शंकर  गोराई (नीचे बाजार ) तथा बुबाई दास गुस्साई ( पड़ा ) को रेलवे पुलिस ने  हिरासत में लिया.


जानकारी के अनुसार इंटरनेट से टिकट निकालने का गोरखधंधा पिछले कई वर्षों से चल रहा था. अनुमान के मुताबिक लाखों  रुपये के  अवैध टिकट का  कारोबार किया जा रहा था. मालूम हो कि पर्व के समय टिकट निकालने वाले काफी सक्रिय हो जाते हैं और लोगों से अधीक  कीमत लेकर टिकट बनाते हैं. छापामारी में श्री कुमार के अलावे एएसई लालधारी, जवान सुमित रंजन, बीबी प्रसाद एवं  प्रदीप कुमार  शामिल थे.

Web Title : RED IN JAYATI TRAVELS FOR KALABAJARI OF RAILWAY TICKETS

Post Tags: