हिंदपीढ़ी में स्क्रीनिंग के 4 दिन बाद युवक की मौत, छाती में दर्द और सांस लेने में थी तकलीफ, शव की होगी जांच

रांची : हिंदपीढ़ी में मंगलवार शाम एक 24 वर्षीय युवक किशोर कुमार की मौत हो गई. युवक और उसके परिवार की चार दिन पहले स्क्रीनिंग की गई थी. परिजनों व परिचितों का कहना है कि उसे दो दिनों से हल्का बुखार, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी. सिविल सर्जन डाॅ. विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि उन्हें शाम में एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली है. शव काे मंगाकर इसकी जांच की जाएगी. इधर, प्रशासन ने उस गली को सील कर दिया है जहां युवक का घर है. यहां पुलिस भी तैनात कर दी गई है.

युवक गुरुनानक स्कूल में चतुर्थ वर्गीय पद पर काम करता था. मंगलवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन उसे पहले गुरुनानक अस्पताल ले गए. वहां डाॅक्टरों ने उसे क्वारेंटाइन करने के लिए रिम्स ले जाने की सलाह दी. मगर परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए. वहां डाॅक्टरों के कहने पर 11. 30 बजे घर आ गए. शाम तक युवक की हालत बिगड़ गई और करीब 6:30 बजे उसकी मौत हो गई.

Web Title : 4 DAYS AFTER SCREENING IN HINDGENERATION, YOUNG MAN DIED, CHEST PAIN AND SHORTNESS OF BREATH, BODY WILL BE EXAMINED

Post Tags: