भाजयुमो चिरकुंडा मंडल ने दूषित पानी आपूर्ति को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चिरकुंडा(बंटी झा) :- भारतीय जनता युवा मोर्चा चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष राज मिश्रा के नेतृत्व में चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा दूषित जल आपूर्ति को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चिरकुंडा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि यदि शुद्ध जल की आपूर्ति जल्द से जल्द चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में नहीं की गई, तो जनहित को देखते हुए समस्त भाजपा चिरकुंडा मंडल आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी.  

मामले के संबंध में नगर प्रबंधक लुकेश कुमार ने सिटी लाइव को बताया कि जल्द ही एक से दो दिनों में लोगो को शुद्ध और साफ़ जल आपूर्ति की जायेगी. जिसको लेकर phd विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है जो एलम (फिटकिरी) समाप्त होने की बात कही है साथ ही कहा की एलम कल आ जायेगा जिसके बाद लोगो को गंदे जल की समस्या से निजात मिल जायेगी.

मौके पर भारतीय जनता पार्टी चिरकुण्डा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, भाजयुमो स्टडी सर्कल  जिला संयोजक रमेश पांडे, पार्षद सुशील चंद्रवंशी, अरविंद सिन्हा, मुकेश ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : BJPS CHIRKUNDA MANDAL SUBMITS MEMORANDUM TO EXECUTIVE OFFICER ON CONTAMINATED WATER SUPPLY

Post Tags: