बेरमो में भी शांतिपूर्ण रहा बंदी, 16 लोग हुए गिरफ्तार

बेरमो : भुमि अधिग्रहण बिल में संसोधन के खिलाप बेरमो फुसरो बाजार में बन्द कराते समर्थक बेरमो के चार नंबर मोड़, पुरपनिया व गाँधीनगर थाना छेत्र के सभी जगहों पर शांतिपूर्ण बंदी देखा गया हलांकि गाँधीनगर थाना के किसी की गिरफ्तारी नही जो पाया वंही बेरमो थानाके 16 लोगों की गिरफ्तारी की खबर है.  

वंही बेरमो अंचल में सीओ एम एन मंसूरी व गाँधीनगर थाना प्रभारी अपने थाना छेत्र में लगातार छेत्र का दौरा करते नजर आए. पर नावाडीह क्षेत्र अंतर्गत कोदवाडीह एवं ब्लॉक मोड़ के समीप बंद समर्थकों ने आवागमन कराया ठप.   वहीं डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो के नेतृत्व  मे नावाडीह स्थित ब्लोक मोड पर भुमि अधिग्रहण बिल के विरोध में आहुत झारखंड बंदी के दौरान सडक जाम कर विरोध किया गया. इस बंदी को लेकर बंद समर्थक सड़क पर बैठ गये जिससे प्रशासन को रोड चालू करवाने  में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस मामले में विधायक जगरनाथ महतो ने कहा  की लोग खुद सड़कों पर उतरें है. आज जनता को समझाने की आवश्यकता नहीं है. किसान डरे हुये हैं उनको डर है की हमारा जमीन जबरदस्ती छीन लिया जायेगा. लोग स्वेच्छा से बंदी में निकल रहे हैं और बंदी पूर्णतः सफल है.   

Web Title : BERAMO TOO PEACEFUL IN THE CAPTIVES, 16 PEOPLE ARRESTED