सीएम ने किया फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

पलामू : सीएम रघुबर दास ने पलामू में फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में आज किसानों का समागम देख बेहद खुशी हुई. पलामू प्रमंडल के लोग कृषि पर आधारित हैं. बरसात कम होने की वजह से राज्य सरकार ने सुखाड़ का सर्वेक्षण कर राज्य के 129 प्रखंडों के सूखाग्रस्त होने की सूचना केंद्र सरकार को भेज दिया है. पूरे राज्य में 14 लाख 78 हजार से ज्यादा किसानों ने फसल बीमा कराया है.

इसके तहत पलामू 5 करोड़, गढ़वा में 4. 66 करोड़ और लातेहार में 28. 33 लाख की राशि का वितरण फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बीच होगा. प्रमंडल के कृषि पदाधिकारी यह समझ लें कि किसानों को योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से प्राप्त होए उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.  

रघुवर दास ने कहा कि पलामू प्रमण्डल के किसानों और लोगों को मैं आश्वस्त करता हूं कि जल्द पेयजल और सिंचाई हेतु पानी सोन नदी से पाइपलाइन के जरिये सभी जिलों तक पहुंचेगी. मार्च 2019 में इस परियोजना का शिलान्यास करने का प्रयास करूंगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने 52 किसानों को उन्नत और कम पानी मे खेती की जानकारी हेतु इजरायल भेजा. पालमू के भी किसान इजरायल गए और आज आपने उन्हें सुना कि कैसे खेती के तरीके में बदलाव आ रहा है. उन्नत तकनीक अपना कर अन्य देश कैसे ज्यादा पैदावार सुनिश्चित कर रहें हैं.  

इस बात को और समझने के लिए राज्य में वैश्विक कृषि सम्मेलन का आयोजन रांची में हो रहा है. आप सभी से आग्रह है आप इस सम्मेलन में आएं और उन्नत तकनीक से रूबरू हों. दास ने कहा कि किसान भाई को ऑपरेटिव बना कर बेहतर खेती कर सकते हैं, विकसित देश इसे अपना रहे हैं. राज्य के पढ़े लिखे युवा अपने ज्ञान को कृषि कार्य में लगाएं. आप रोजगार देने वाले किसान बनें. सरकार की योजनाओं का लाभ लें और यह तय करें कि कैसे आप अपने स्तर को उच्चस्तरीय बना सकते हैं

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फसल बीमा योजना के तहत पलामू में 5 करोड़, लातेहार में 28. 33 लाख और गढ़वा में 4. 66 करोड़ की राशि के वितरण का शुभारंभ सूखा प्रभावित किसानों हेतु किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7,501 लोगों को प्रसाद और ताला चाभी देकर गृह प्रवेश कराया.  

1001 बच्चियों को मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत स्वीकृति पत्र से आच्छादित किया. 301 कन्याओं को कन्यादान योजना से संबंधित पत्र सौंपा. भूमि संरक्षण विभाग के पंप सेट योजना के तहत 425 लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर पम्प सेट प्रदान किया.  

गव्य विकास के तहत 401 लाभुकों को 90 प्रतिशत व 22 टाना भगत परिवारों को 100 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय सुपुर्द किया. मुख्यमंत्री ने आत्मा द्वारा 501 लाभुकों को पंप सेट, 5001 लाभुकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 63 राजस्व उप निरीक्षक के बीच लैपटॉप और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, जल साहिया, रानी मिस्त्री और राज मिस्त्री को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Web Title : CM RAGHUBAR DAS LAID FOUNDATION AND INAUGURATED VARIOUS SCHEMES INCLUDING CROP INSURANCE SCHEME