कोरोना पॉजिटिव युवती की पुष्टि के बाद पूरे क्षेत्र में निगम ने किया सेनेटाइजेशन

रांची. रांची के हिन्दपीढ़ी एरिया में एक युवती का काेराेना पाॅजीटिव होने की पुष्टि के बाद निगम ने पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया. निगम के कई टैंकर हिन्दपीढ़ी के गली-मुहल्लाें में निकले और सेनेटाइज किया. प्रत्येक घर को बाहर से लेकर ऊपरी सतह काे भी सैनेटाइज किया गया. ताकि घर के लाेग स्वयं काे सुरक्षित महसूस करें.

लोगों ने बताया कि उन्हाेंने बताया कि घर के लाेग खबर सुनने के बाद से ही डरे-सहमे हुए हैं. पाॅजीटिव मरीज काे बताना चाहिए कि वह और उसके परिवार के लाेग कितने लाेगाें के संपर्क में आए हैं. ताकि जाे भी संपर्क में आए हाे, वह स्वयं काे क्याेरंटाइन कर सके.

हिन्दपीढ़ी के एक निवासी ने बताया कि नगर निगम के पानी के टैंकर से पूरे एरिया काे सैनेटाइज किया जा रहा था. दिन में दाे बार टैंकर एक ही मुहल्ले में दिख रहा था. इससे कुछ शक ताे हुआ था लेकिन उन्हें नही पता था कि यंही से काेराेना का पहला केस निकल जाएगा.  

Web Title : CORPORATION HAS DONE SENETIZATION ACROSS THE REGION AFTER CORONA POSITIVE YOUNG WOMAN CONFIRMED

Post Tags: