उपायुक्त ने पॉलिटेक्निक विद्यालय में 117 बेड का कोविड 19 अस्पताल का उद्घाटन किया

निरसा(बी के सिंह) :- कोरोना महामारी के बढ़ते हालात को देखते हुये उपायुक्त धनबाद उमाशंकर सिंह निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज स्थित पोलोटेक्निक महाविद्यालय में 117 बेड का फीता काट कर किया.   कोविड अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को किया.    इस अस्पताल में निरसा, इग्यारकुंड कलियासौल, गोविंदपुर के  कोविड-19 मरीजो का इलाज किया जाएगा.  

उपायुक्त ने जानकारी देते हुये कहा को इस अस्पताल में मरीजों के लिए गरम पानी, विटामिन सी, विटामिन डी की दवाइयां, ऑक्सीजन, खाने पीने की व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया गया है साथ ही जनरेटर का भी व्यवस्था भी है और पूरे कोविड-19 अस्पताल को सीसीटीवी कैमरे से भी लैस किया गया है.   उन्होंने सीओ एम एन मंसूरी और बीडियो बिजय कुमार राय को निर्देश देते हुए कहा कि यहां लगभग 300 बेड का जगह की तैयारी किया  जाए.   उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम 7:00 बजे से ही मरीजों का आना सुनिश्चित कर दिया जाएगा और इलाज  प्रारंभ कर दिया जाएगा.   ज्ञातब्य है कि विगत गुरुवार को ही इस कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन था जो अपरिहार्य करनो के कारण नही हो सका था.   मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, एडीएम राज महेश्वरम, सिविल सर्जन गोपाल दास, सी ओ एम एन मंसूरी,बिडियो विकास कुमार राय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER INAUGURATES 117 BEDDED COVID 19 HOSPITAL AT POLYTECHNIC SCHOOL

Post Tags: