आईपीएस सुधीर सक्सेना ने किया सड़क का उद्घाटन

बेरमो : दिल्ली से बेरमो पहुंचे सीआईएसएफ के एडीजी आईपीएस सुधीर सक्सेना ने गांधीनगर सीआईएसएफ डीएनडी कैम्प के पास सीसीएल से बने सड़क का उद्घाटन किया. यह सड़क 2007 में खास महल में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सीआईएसएफ के कैप्टन बोइपोई के नाम पर रखा गया है.  

इसके पहले उन्होंने सीआईएसएफ के कमांडेंट कार्यालय राजा बंगला ढोरी बस्ती में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अधिकारियों से विशेष जानकारी ली. सक्सेना और बेरमो डीएसपी सुभाषचंद्र जाट ने वृक्षारोपण किया. इसके बाद एडीजी ने गूँजरडीह मैगजीन में  मोकडील में शामिल हुए.  

मौके पर बेरमो पुलिस डीएसपी सुभाषचंद्र जाट, सीआईएसएफ के आईजी अनिल कुमार, कमांडेंट नागेन्द्र देवरारी, डीआईजी एसएस मिश्रा, उपकमांडेन्ट जयशंकर, इंस्पेक्टर रंजन कुमार, एलके दत्ता, कुलदीप सिंह, एसएन व्यास, मणिकांत सिंह, सब इंस्पेक्टर डीके नन्दा, रत्नेश यादव, एसआई भगत, गांधीनगर थाना प्रभारी आरबी सिंह आदि उपस्थित थे.


Web Title : IPS SUDHIR SAXENA INAUGURATED CCL ROAD