जेएमएम कर रही 41वें स्थापना दिवस की तैयारी, पाकुड़ में 2 फरवरी को पहुंचेंगे कई दिग्गज

रांची: झारखंड के पाकुड़ में जेएमएम ने अपना 41वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुटी है. जिला मुख्यालय स्थित लड्डू बाबू आम बगान में स्थापना दिवस को लेकर जिला कमिटी की बैठक हुई. जेएमएम का 41वां स्थापना दिवस आगामी 2 फरवरी को दुमका में आयोजित होना है.

स्थापना दिवस को धूमधाम और आकर्षक ढंग से मनाने को लेकर रणनीति बनाई गई है. बैठक में जेएमएम जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली के अलावा कई कार्यकर्ता शामिल थे. सभी मोर्चों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष दीवाल लेखन, जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में तोरण द्वार बनाने और सभी के घरों में झंडा लगाने का निर्देश दिया गया है.

जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि 2 फरवरी को आयोजित होने वाले 41वां स्थापना दिवस इस बार ऐतिहासिक होगा. सीएम हेमंत सोरेन, जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन, सांसद विजय हासदा के अलावे पूरे राज्य के जेएमएम के विधायक और नेता शामिल होंगे. सभी प्रखंड अध्यक्षों से स्थापना दिवस की तैयारी जोर-शोर से करने का निर्देश दिया गया है. सभी को तमाक, तीर-धनुष, नगाड़ा के साथ दुमका चलने का आह्वान किया गया है.

Web Title : JMM PREPARING FOR 41ST FOUNDATION DAY, SEVERAL LUMINARIES TO ARRIVE IN PAKUR ON FEBRUARY 2

Post Tags: