झारखंड: MCI की टीम ने देखी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, SC को सौंपेगी जांच रिपोर्ट

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा लेने तीसरी बार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की 3 सदस्यी टीम हजारीबाग पहुंची थी. इस दौरान टीम में शामिल डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉक्टर के प्रसन्ना और डॉक्टर देवेंद्र मिश्रा हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया.

इससे पूर्व की जांच में दर्शाए गए 37 खामियों को दूर करने पर प्रबंधन गंभीर नहीं रही. वहीं, अब टीम 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट  को कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वर्तमान स्थिति की पूरी रिपोर्ट सौंपेगी.

इधर, जांच टीम की नाराजगी से एक बार हजारीबाग का गौरव माना जा रहा मेडिकल कॉलेज के एफिलिएशन और 100 सीट के बरकरार रहने को लेकर तलवार लटकने लगी है. साथ ही खामियों के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस के सिंह को कई निर्देश भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं, खामियों को लेकर कॉलेड एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर केके लाल को जमकर फटकार लगाई है.


 

Web Title : JHARKHAND: MCI TEAM TO SUBMIT PROBE REPORT TO SC TO ARRANGE HAZARIBAGH MEDICAL COLLEGE

Post Tags: