झारखंड के 2281 जायरीन नही कर पाएंगे हज यात्रा, हज नियम में हुआ कोरोना को लेकर बदलाव

रांची.. कोरोना महामारी के बीच सऊदी अरब में हर साल होने वाली हज यात्रा नियम में इस बार बदलाव किया गया है. इस बार यात्रा की ईजाजत केवल साऊदी में रहने वाले लोगो को ही मिलेगी. अन्य देशों के लोग इस बार हज यात्रा नही कर सकेंगे. यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी सीमित होगी.

इस फैसले से झारखंड के 2281 जायरीन हज यात्रा पर नहीं जा पाएंगे. सेंट्रल हज कमेटी ने ऐलान किया कि हजयात्री चाहें तो पैसे वापस ले सकते हैं. अभी तक राज्य में 159 लोगों ने पैसे भी वापस ले लिए है. बताया जाता है कि हज के लिए फीस ऑनलाइन ही बैंक अकाउंट से जमा करनी होती है. लेकिन अब अपने आप ही अकाउंट में अमाउंट रिफंड हो रहा है. किसी तरह की कटौती नही की गई है.

मरहबा ह्यूमन सोसायटी के महासचिव निहाल अहमद ने कहा कि दो सदी में पहली बार होगा कि लाखों लोग हज नहीं कर सकेंगे. इससे पहले 1831 में विश्व में फैले फ्लू के समय हज यात्रा को रोका गया था.

Web Title : JHARKHANDS 2281 PILGRIMS WILL NOT BE ABLE TO CHANGE THE CORONA IN HAJ PILGRIMAGE, HAJ RULES

Post Tags: