विपक्ष द्वारा बुलाये गए बंदी का दिखा मिलाजुला असर, कांग्रेस नेता सुबोधकांत, अजय कुमार और बाबूलाल मरांडी सहित 8500 कार्यकर्ता गिरफ्तार

रांची : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों ने आज झारखंड बंद रखा. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतर दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. रांची में कुछ जगहों पर बंद समर्थकों ने वाहनों के शीशे तोड़े. इस दौरान पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया. बंद के दौरान अब तक झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार समेत 8500 नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में गिरफ्तार किए गए हैं. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन जुलूस के साथ रांची की सड़कों पर उतरे हैं. बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम हैं. अतिरिक्‍त 5000 पुलिस जवान, रैपिड एक्‍शन फोर्स सड़कों पर मुस्‍तैद हैं. ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. एहतियातन स्‍कूलों ने पहले ही छुट्टी कर दी थी. ज्‍यादातर दुकानें भी बंद हैं. सड़कों पर वीरानी है. सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति प्रभावित हुई है.

रांची और आसपास के इलाकों में सुबह में विपक्ष द्वारा आहूत बंद का मिलाजुला असर नजऱ आया. कांग्रेस नेता सुबोधकांत, अजय कुमार और बाबूलाल मरांडी गिरफ्तार किए गए हैं. पूरे जिले में 352 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. कुछ दुकानें खुली रहींं तो कुछ बंद हैं. यातायात सामान्य दिखा और पुलिस की ओर से लगातार गश्त जारी है. बूटी मोड़, रातू रोड, मोरहाबादी में वैसे वाहन सुबह में कम नजऱ आ रहे हैं. मोरहाबादी में सब्जी विक्रेता सामान्य बिक्री करते नजऱ आए. रिम्स और सदर अस्पताल में स्थिति सामान्य नजर आई. मरीज सामान्य दिनों की तरह जांच के लिए आए. हरमू बायपास रोड में अधिकांश प्रतिष्ठान बंद हैं, लेकिन छोटी दुकानें खुली हैं.

Web Title : MIX SHOWING OF CAPTIVES SUMMONED BY OPPOSITION, 8500 ACTIVISTS INCLUDING CONGRESS LEADER SUBODHKAT, AJAY KUMAR AND BABULAL MARANDI ARRESTED