अपने वादों में फेल मोदी सरकार गद्दी छोड़े : रामचंद्र ठाकुर

बेरमो (विजय कुमार) : देश में पहली बार अंग्रेजों के खिलाफ 09 अगस्त को ही आंदोलन किया गया था, इसी को दोहराते हुए विपक्ष के ट्रेड यूनियन सीटू ने मौजूदा सरकार के खिलाफ देश भर में गुरुवार को देशव्यापी सत्याग्रह और जेल भरो आंदोलन किया.  

जहां बोकारो जिले के बेरमो में जरीडीह मोड़ के समीप सीटू कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार की विरोध किया और विफलताओं को गिनवाया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखण्ड प्रदेश उपध्यक्ष रामचन्द्र ठाकुर व किसान मोर्चा के विनय महतो उपस्थित थे.

रामचन्द्र ठाकुर ने कहाँ कि मौजूदा भाजपा सरकार अपने सारे वादों में फेल है, उन्होंने देश के अर्थव्यवस्था को बिगाड़ दिया, सारे लोग इनकी कार्यशैली से त्रस्त है. मोदी ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर, देश के साथ धोखा किया है, अब उन्हें प्रधानमंत्री की गद्दी छोड़ देना चाहिए.

वर्तमान सरकार के खिलाफ सीटू और किसान मोर्चा संयुक्त रूप यह आंदोलन किया.  

आगामी 14 अगस्त को उक्त यूनियन द्वारा रात्रि जागरण अभियान चलाया जाएगा,  जिसमे भाजपा सरकार की कमियों को उक्त ट्रेड यूनियन गिनवाने का कार्यक्रम तय किया है.

Web Title : MODI GOVERNMENT FAILED IN HIS PROMISES SAID RAMCHANDRA THAKUR

Post Tags:

Been Protest