बेरमो : प्रतिबंधित संगठन मजदूर संगठन समिति के कार्यालय का पुलिस ने किया कुर्की जप्ती, भारी मात्रा में झंडा, बैनर,बर्तन, आलमीरा सहित टीवी एवम मोटरसाइकिल बरामद, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किया कार्रवाई. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र का मामला.
झारखंड राज्य सरकार के द्वारा प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के बोकारो थर्मल स्थित कार्यालय का बोकारो थर्मल पुलिस के द्वारा कुर्की जप्ती किया गया. इस कार्यालय को प्रशासन के ही द्वरा की 30 दिसम्बर 2017 को सील किया गया था. और आज बुधवार को बेरमो अंचलाधिकारी एमएन मंसूरी, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी के नेतृत्व में कार्यालय में रखे समिति का झंडा, बैनर, बर्तन, पर्चा, अलमारी, टीवी, मोटरसाइकिल आदि सामानों को जप्त कर थाना ले गयी. अंचलाधिकारी एमएन मंसूरी ने बताये की मजदूर संगठन समिति नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का घटक व अग्रणी संगठन है. जिसपर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. समिति के नेताओं के खिलाफ बोकारो थर्मल थाना में काण्ड संख्या 139 / 2017 सहित अन्य कई थानों में मामला दर्ज है. समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह सहित संगठन से जुड़े अन्य कई नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भी भेजे जा चुका है. इस अवसर पर एसआई कमलेश सिंह, सुरेश टोपो आदि पुलिस बल के जवान शामिल थे.