तैलिक समाज का 20 जनवरी को होगा मिलन समारोह, विधायक ढुलू महतो होंगे शामिल

बेरमो : पेटरवार प्रखंड के चलकरी स्थित दामोदर नदी के अटल सेतु के समीप शुक्रवार को बोकारो जिला तैलिक कल्याण समिति द्वारा प्रेस वार्ता की गयी. जिला अध्यक्ष सहदेव साव ने कहा कि पिछले बीस वर्षों से तैलिक कल्याण समिति द्वारा समाजिक कुरीतियों को करते हुए आज इस मुकाम पर पहुँचा है.  

कहा कि समाज द्वारा दर्जनों घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना मुकदमा को सुलझाने का काम किया गया है. कहा कि चलकरी करगली दामोदर नदी के किनारे आगामी 20 जनवरी को समिति द्वारा आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई.  

इस समारोह के मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उद्धाटन कर्ता प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहु, विशिष्ट अतिथि जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष लछ्मण नायक, चन्द्रपुरा प्रमुख अनिता गुप्ता व सीमा गुप्ता सहित समाज के लोग भाग लेंगे. साथ ही बेरमो क्षेत्र के हजारो समाज के लोग शामिल होंगे.  

मौक़े पर स्यामानन्द नायक, महासचिव किशुन नायक, कोषाध्यक्ष बैजनाथ गोराय, गोपाल नायक, परमेश्वर नायक,प्रदीप साव, संतोष नायक,अनिल गुप्ता, ज्योति लाल महतो, राजेश साव, रंजीत नायक,विनेश नायक, मनोज नायक, आनन्द नायक आदि मौजूद थे.

Web Title : ON 20TH JANUARY MEETING OF TAILIK SAMAJ KALYAN SAMITI

Post Tags: