जेवीएम से निष्कासित प्रदीप यादव और बंधु तिर्की  कांग्रेस में शामिल

रांची.  झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की साेमवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए. प्रदीप यादव ने कहा कि रविवार को बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि झाविमो का कांग्रेस में विलय होगा. 2006 में पार्टी का गठन हुआ था, जिसका उद्देश्य झारखंड के आदिवासी, पिछड़े, गरीबों को अधिकार दिलाया जाएगा.

उन्होंने कहा बाबूलाल मरांडी से असंतुष्ट झाविमो नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का विलय कांग्रेस में होगा. इसकी तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. इस लड़ाई में खलनायक भाजपा है, जिसने किसानों, गरीबों से जमीन छिनकर कॉर्पोरेट घरानों को दे रही है. इस लड़ाई को पूरा करने के लिए मंच चाहिए और कांग्रेस से अच्छा कोई मंच नहीं हो सकता है.

Web Title : PRADEEP YADAV AND BANDHU TIRKI EXPELLED FROM JVM JOIN CONGRESS

Post Tags: