एक-दो सप्ताह में आएगा राजेंद्र सिंह की तबीयत में ज्यादा सुधार: डॉक्टर

गुड़गांव: बेरमो के विधायक, इंटक के राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की तबीयत में क्रमश: सुधार आ रहा है. बुधवार को उन्हें थोड़ी देर के लिए होश आया था. डॉक्टरों ने कहा है कि एक-दो सप्ताह में ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा.

जानकारी देते हुए राजेंद्र सिंह के बड़े पुत्र कुमार जयमंगल सिंह ने बताया कि फिलहाल वे वेंटीलेटर पर ही हैं. लंग्स का इन्फेक्शन धीरे-धीरे कम हो रहा है. लंग्स और किडनी के आस-पास के अतिरिक्त द्रव को डॉक्टरों ने निकाला है.

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह 15-16 दिनों से बीमार चल रहे हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी थी. इसके बाद पूर्व मंत्री को एयर एंबुलेंस से गुड़गांव ले  जाया गया, जहाँ उनका इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है.

Web Title : RAJENDRA SINGH HEALTH TO IMPROVE MORE IN A WEEK OR TWO: DOCTOR

Post Tags: