झारखंड के लिए राहत की खबर : 137 लोगों में 117 की रिपोर्ट निगेटिव, 20 की रिपोर्ट आनी बाकी

रांची : जहां कोरोना का संक्रमण पूरे विश्‍व में तेजी से फैल रहा है. वहीं झारखंड में कोरोना को लेकर गुरुवार को भी राहत देने वाली खबर आई है. गुरुवार को कुल 27 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच हुई. इनमें से सात लोगों की रिपोर्ट आ गई है. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. 20 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

कुल मिलाकर अबतक राज्य में कुल 137 लोगों के सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 117 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अबतक कोरोना को कोई भी मरीज नहीं मिला है, जो झारखंड के लिए राहत की बात है. मगर हमें सजग और जागरूक रहने की जरूरत है. लॉकडाउन का पूरा अनुपालन करना है, ताकि झारखंड में कोरोना का संक्रमण ना फैले.

इधर चीन, इटली एवं अन्य देशों से लौटे 801 यात्रियों को आइसोलेशन में रखते हुए उन पर लगातार नजर रखी जा रही है. इनमें से 41 लोगों का 28 दिनों का आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे राज्यों से झारखंड लौटे 45,197 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखते हुए उनपर लगातार नजर रखी जा रही है.

Web Title : RELIEF NEWS FOR JHARKHAND: 117 REPORTED NEGATIVE AMONG 137 PEOPLE, 20 REPORTED

Post Tags: