बेरमो में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया

बेरमो : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड कार्यालय सभी पुलिस थानों व सरकारी गैर सरकारी स्कूल, कॉलेजों में 70 वें गणतंत्र दिवस हर्षों उलास के साथ मनाया गया और मिठाइयां बांटीं गयी. वंही बेरमो के लोकप्रिय गॉड इज वन पब्लिक स्कूल में झंडों तोलण के पश्चात बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.

इस मौके पर स्कूल के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा ने कहा देश की आजादी के बाद छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास को पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया और इस देश में रहने वाले सभी वर्गों के लोगों का ख्याल संविधान में रखा गया. और देश के सभी वर्गों को जीने और अपनी बात रखने का अधिकार मिला. इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं के अलावे बच्चों के अभिभावक मौजूद रहें.  

मौके पर शिल्पा शर्मा, विमल तला पात्रा, नीलम कुमारी, प्रधाचार्य रति रंजना सिन्हा, मंजू राय, शिखा मैत्रा, नजारा आरफीन, सुषमा सिन्हा, शिवम, अजय, समाज सेवी गोरख सिन्हा, किशोर कुमार, पत्रकार मनोज शर्मा के अलावे क्षेत्र के सेंकडो लोग मौजूद रहे.

Web Title : REPUBLIC DAY CELEBRATED AT BARMO

Post Tags: