एग्यारकुण्ड प्रखंड पंचमोहली पंचायत के वार्ड संख्या 2 के सड़कों पर गंदे पानी के बहाव से ग्रामीण हुए परेशान ।

एग्यारकुण्ड(बंटी झा) :- एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत पंचमोहली पंचायत के वार्ड संख्या 2 बढ़डंगाल दास टोला जाने वाला सड़कों पर गंदे पानी के बहाव से ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि  जब से सड़क निर्माण हुआ है तब से आसपास के सभी नालियों का पानी इसी सड़क के बीचोबीच ऊपर से बह रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 12 महीना हर दिन पानी यूं ही सड़क से बहते रहती है. जिसके कारण रस्तो में  फिसलन हो गयी है. फिसलन के कारण आये दिन लोग यहाँ गिरते रहते है.  

गंदे पानी के बहाव होने से मंदिरों में पूजा करना दुश्वार हो गया है गंदे पानी में ही पैर रखकर घर हो या मंदिर सभी जगह जाना पड़ता है स्थानीय मुखिया को कई बार इसकी जानकारी दी गई है सफाई उचित बेवस्था को लेकर अब तक कोई कदम आगे नहीं बढ़ पाया है.   दूरदराज से आए अतिथि के सामने गंदे पानी को लेकर शर्मिंदगी महसूस होती है.    आपको बता दें कि वर्ष 2018-19 में 14वें वित्त आयोग योजना के तहत 247600 रुपये राशि से पीसीसी सड़क निर्माण किया गया था. लेकिन पानी बहाव को लेकर नाली की कोई रास्ता नही बनाया गया था. जिसके कारण आज लोग समस्या से जूझ रहे है. लेकिन जहां एक तरफ पूरे भारत में स्वच्छता भारत मिशन की दौड़ चल रही है वहीं इस तरह से सड़कों पर गंदी नाली का पानी बहना  स्वछता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है.

Web Title : THE VILLAGERS WERE DISTURBED BY THE FLOW OF SEWAGE ON THE ROADS OF WARD NO. 2 OF THE AGYARKUND BLOCK PANCHMOHALI PANCHAYAT.

Post Tags: