निरसा विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सन्नी सिंह के द्वारा कापासार कोलियरी मे डीओ धारकों द्वारा मैनुअल लोडिंग करवाने के लेकर प्रबंधक को एक पत्र दिया गया. पत्र में लिखा गया ईसीएल क्षेत्र के कापासार कोलियरी में लगभग तीस हजार टन कोयला डीओ धारकों के लिए ई ऑप्शन किया गया है लोडिंग की अनुमति मशीन के द्वारा की गई है. जिससे कापासार परियोजना क्षेत्र के अगल बगल के गांव में बहुत से बेरोजगार युवक है और लोग डॉन में भी बहुत से प्रवासी मजदूर वापस आए हैं. और लॉक डाउन के कारण बेरोजगार लोगो के पास काम का कोई ऑप्शन नहीं है. जिसको लेकर डीओ धारको द्वारा कोयला उठाओ के लिए मैन्युअल लोडिंग की अनुमति दिया जाय. जिससे का कापासार परियोजना क्षेत्र के बगल गांव के युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके.