ई-मार्केट से जुड़ेगी देश की सभी मंडियां, सीएम योगी ने कहा-किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने ई-मार्केट से देश की सभी मंडियों को जोड़ दिया है. अब किसान और व्यापारी घर बैठे ही देश की मंडियों में चल रहे उत्पादों के भाव देख सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने महेवा मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और व्यापारी वह भामाशाह है जो देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई दे रहा है. नियम व कानून जितने ही सरल होंगे व्यापारी व्यवस्था के साथ उतना ही जुड़कर आमजन को सुविधाएं दे सकेगा.  

प्रदेश की 251 मंडियों में किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. योगी ने कहा कि यह हमारी पहली प्राथमिकता है कि किसानों को कोई भी असुविधा ना हो. व्यापारियों को व्यापार के लिए जगह मिले. व्यापारियों व किसानों के लिए मंडी में पक्की सड़क हो. सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं हों.  

Web Title : CM YOGI SAID FARMERS BENEFITING AFTER JOINING E MARKETS OF MANDI

Post Tags: