यूपी - बकरीद पर मुस्लिम धर्म गुरु ने जारी की सात बिन्दुओ वाली अडवाइजरी

यूपी : उत्तर प्रदेश में लखनऊ शहर की सबसे बड़ी ऐशबाग ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस ईद-उल-अजहा पर मुस्लिम समुदाय से एक खास अपील की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कुर्बानी के दौरान ना ही जानवरों की तस्वीरें खींचे और ना ही इन्हें सोशल मीडिया में पोस्ट करें. शुक्रवार (9 जुलाई, 2019) की नमाज के बाद ईदगाह में मौजूद नमाजियों को संबोधित करते हुए मौलना महली ने सात बिंदुओं वाली सलाह दी, ताकी त्योहार के दिन कोई अप्रिय घटना ना घटे.

ईदगाह में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी ना करें, ताकि दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत ना हों. महली ने कहा, ‘कुर्बानी के वक्त जानवर की तस्वीरें नहीं ली जानी चाहिए. ऐसी तस्वीरें, यदि कोई हैं, को सोशल मीडिया में भी शेयर नहीं किया जना चाहिए, क्योंकि इससे भावनाएं आहत हो सकती हैं और इस्लाम हमें इन भावनाओं को आहत करने की अनुमति नहीं देता है. ’

सात बिंदुओं वाली अडवाइजरी में आगे कहा कि गया कि कोई कुर्बानी के जानवर के अवशेष सड़कों ना फेंके, साथ ही लोगों से त्योहारों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान देने को कहा गया. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, ‘किसी को सड़क या गलियों में कुर्बानी नहीं करनी चाहिए. इससे लोगों को परेशानी होगी और यह पूरी तरह से इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद की शिक्षा के खिलाफ है. ’

जानना चाहिए कि लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) ने विशेष रूप से बकरीद के लिए डस्टबिन की व्यवस्था की है. ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वो कुर्बानी के अवशेष उक्त डस्टबिन में डालें. इन्हें सड़कों पर फेंकने से बचे.  

Web Title : MUSLIM RELIGIOUS GURU ON UP BAKRADA RELEASED SEVEN POINT ADVISORY

Post Tags: