पिपराइच में बनाने वाला ओवर ब्रिज देगा विकास को नई रफ्तार, चौड़ी होंगी सड़कें

गोरखपुर : चीनी मिल का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र को विकास का तोहफा भी दिया. विधायक महेंद्र पाल सिंह की मौजूदगी में उन्होंने ओवर ब्रिज बनवाने का एलान किया. साथ ही कहा कि पिपराइच से हाटा के बीच 25 किलोमीटर लंबी सड़क चौड़ी होगी.  

ये सड़क अभी सिंगल लेन की है. इससे आवागमन में दिक्कत होती है. हरखापुर से सिधवार चौराहा तक की ढाई किलोमीटर लंबी सड़क भी चौड़ी कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन चीनी मिल का निरीक्षण किया. कार्यक्षेत्र में जाने से पहले उन्होंने हेलमेट लगाया और चीनी और बिजली उत्पादन स्थल का काम देखा. एथेनाल प्लांट और डिस्टिलरी यूनिट का काम भी देखा.  

साथ ही अफसरों से कहा कि समयसीमा तय करके गुणवत्तापरक ढंग से निर्माण कार्य पूरा कराएं. कामकाज में देरी से बजट बढ़ता है. इसी बीच मुख्यमंत्री के समक्ष पिपराइच के रामलीला मैदान को पर्यटन के रूप में विकसित करने और गन्ना शोध संस्थान की स्थापना की मांग रखी गई. इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक फैसला लेने का भरोसा दिलाया है.


Web Title : OVER BRIDGE WILL BE BUILT IN PIPRIACH ROADS WILL BE WIDENED