ममता को राहत, SC ने CM पद से हटाने की याचिका को सुनने से किया इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सीएम ममता बनर्जी को पद से हटाने के लिए राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा गया है.

दरसअल, पिछले दिनों सीएम ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराने की मांग की थी. याचिका में ममता बनर्जी की इसी मांग का विरोध करते हुए उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इनकार नहीं कर रहे हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है. आप हाई कोर्ट जाइए.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ तमिलनाडु की सामाजिक संस्था इंडियन मक्कल मन्द्रम के अध्यक्ष वराक्की की याचिका में कहा गया कि ममता ने CAA के खिलाफ UN की निगरानी में जनमत परीक्षण की मांग की है. संविधान की शपथ लेकर उसके खिलाफ बात करने वाला सीएम पद के अयोग्य है.



Web Title : MAMATAS RELIEF, SC REFUSES TO HEAR PLEA TO REMOVE CM FROM POST

Post Tags: