एक शख्स का अजीबो-गरीब दावा, कहा देखा है भविष्य पेश किये प्रमाण

हाल ही में एक शख्स ने दावा किया है कि वह भविष्य में सन् 6000 में जा चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में के मुताबिक एक पत्रकार ने इस शख्स का इंटरव्यू किसी अनजानी जगह पर लिया है. जिसमें इस शख्स ने ऐसी बातें बताई हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल है. खोले ये राज.. .

- इस शख्स ने बताया कि वह 1990 में सरकार के एक सीक्रेट प्लान में शामिल था. सरकार की कुछ खूफिया एजेंसी हैं, जिनके पास भविष्य में जाने के साधन मौजूद हैं. उनके पास हर वो तकनीक है जिससे भविष्य में झांका जा सकता है.

- अपने भविष्य में जाने के दावे को सिद्ध करने के लिए ये शख्स एक फोटो भी दिखाता है और कहता है कि यह फोटो उसने सन् 6000 में जाकर खींची है. फोटो वो उसी शहर के होने का दावा करता है, जहां वो रहता है. उसके मुताबिक इतने सालों में उसका शहर कुछ ऐसा दिखने लगता है.

- इस वीडियो में ये शख्स आगे कहता है, मुझे पता है कि आप लोगों के लिए मेरे भविष्य में जाने की कहानी पर यकीन करना मुश्किल है. इसमें आपकी गलती नहीं है. अगर मैं भी किसी और को ऐसे दावे करते हुए देखता, तो शायद मैं भी यकीन नहीं कर पाता. पर यकीन मानें मैंने ये सब देखा है. तकनीक हमें वहां ले जा सकती है.

- अपनी भविष्य की कहानी बताते हुए ये शख्स जोर-जोर से रोने लगा. उसने बताया कि उसके साथ उसका एक खास दोस्त भी भविष्य में गया था. लेकिन वो वापस नहीं लौट सका. इस शख्स को उम्मीद है कि वो कभी दोबारा उससे जरूर मिलेगा.

- अपने वीडियो के आखिर में इस शख्स ने कहा कि अभी लोग इसपर यकीन न करें, पर 2028 तक भविष्य में जाना बेहद आसान हो जाएगा. आपको बता दें, कि सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने इस शख्स को पागल और सनकी करार दिया है.

 

Web Title : A MANS STRANGE CLAIM, WHERE THE FUTURE IS SEEN, PROOF OF THE PRESENT