यमन में हुआ बैलेस्टिक मिसाइल हमला, 70 सैनिकों की मौत

साना: यमन के मारिब प्रांत में एक बैलेस्टिक मिसाइल हमले में 70 जवानों की मौत हो गई. सरकारी सूत्रों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से कहा, अल-एस्टिकबल सैन्यअड्डे में एक मस्जिद के पास शनिवार रात हुए इस हमले में दर्जनों सैनिकों को गंभीर चोटे आई हैं. यमनी सरकारी अधिकारियों ने हमले के लिए ईरान -सहयोगी हौथी विद्रोहियों को दोषी ठहराया है, लेकिन हौथियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, मारिब के इस हमले के कुछ घंटे बाद ही यमन सरकीर की समर्थक सऊदी  के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हौथी विद्रोहियों समूह की राजधानी सना के दक्षिण-पूर्व में उनके नियंत्रण वाले सैन्यअड्डे पर कई सीरीज में हवाई हमले किए. इनमें किसी के भी मारे जाने की कोई खबर नहीं है.

Web Title : BALLISTIC MISSILE ATTACK IN YEMEN KILLS 70 SOLDIERS

Post Tags: