चीन द्वारा आपत्ति जताने के बाद भारतीय सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर ´ताइवान´ का नाम बदलकर ´चीनी ताइपे´ कर दिया है.
गौरतलब है कि एअर इंडिया अमेरिकी विमानन कंपनियों की तरह ही अपनी वेबसाइट पर अब तक ताइवान को चीन का हिस्सा ना बताकर एक स्वतंत्र देश के तौर पर दर्शाती थी.