ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई को डोनाल्ड ट्रंप ने संभलकर बोलने की दी चेतावनी

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई को संभल कर बोलने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही ईरान को उनकी अर्थव्यवस्था की याद दिलाते हुए कहा है कि उनका देश बर्बाद हो रहा है, लोग खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे हैं. इसलिए तथाकथित सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई अपनी शब्दावली को काबू में रखें.

ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ´तथाकथित सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई जो कहीं से सुप्रीम नहीं रह गए हैं. उन्होंने अमेरिका और यूरोप को लेकर बहुत ही ओछी बात कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबकि अयातुल्लाह अली खामनेई  की बातें काफी भड़काऊ हैं. उन्होंने अमेरिका को दुष्ट बताया है जबकि ब्रिटेन फ्रांस और जर्मनी को अमेरिका का नौकर बताया. जिसको लेकर ट्रंप विरोध दर्जा कराते हुए चेतावनी दे रहे हैं. उन्होंने ईरान से अपने अर्थव्यवस्था और पीड़ित नागरिकों पर भी ध्यान देने की भी सलाह दी है.    

Web Title : IRANS SUPREME LEADER KHAMENEI WARNED TO SPEAK OUT BY DONALD TRUMP

Post Tags: