समयबद्धता के लिए प्रसिद्ध है जापान, ट्रेन 20 सेकंड पहले हुई रवाना तो कंपनी ने मांगी माफ़ी

जापान में रेलवे का संचालन करने वाली एक कंपनी ने एक ट्रेन के 20 सेकेंड पहले स्टेशन से रवाना होने के कारण यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है. समय का पालन करने और अपनी शिष्टता के लिए जाना जाने वाला जापान भी इस घटना से हैरान है.

बता दें कि टोक्यो और उसके उत्तरी उपनगरों को जोड़ने वाली सुकुबा एक्सप्रेस ट्रेन मिनामी नगरेयामा स्टेशन से 9:44:40 की बजाए 9:44:20 पर रवाना हो गई थी.

सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी की ओर से जारी माफी में कहा गया कि यात्रियों को हुई भारी परेशानी के लिए हम बहुत अधिक माफी चाहते हैं. फर्म का कहना है, हालांकि इस संबंध में किसी यात्री ने कोई शिकायत नहीं की है. इस घटना के कारण किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी थी.

बुलेट ट्रेन सहित जापान की रेलवे प्रणाली अपनी समयबद्धता के लिए प्रसिद्ध है.

टोक्यो के अकिहाबरा और इबारकी प्रांत के सुकुबा के बीच चलने वाली सुकुबा एक्सप्रेस लाइन का संचालन टोक्यो-एरिया मेट्रोपॉलिटन इंटरसिटी रेलवे कंपनी करती है. सुकुबा एक्सप्रेस लाइन 2005 में शुरू हुई थी.


Web Title : JAPAN IS FAMOUS FOR TIMELINESS, THE TRAIN TOOK PLACE 20 SECONDS AGO SO THE COMPANY APOLOGIZED