एक के बाद एक हुए कई बम धमाके, किसी आतंकी संगठन ने हमले की नहीं ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज यानी बुधवार को एक के बाद एक कई बम धमाके हुए हैं. स्थानीय ´टोलो न्यूज़´ के अनुसार कई बड़े धमाकों और उसके बाद हुई गोलीबारी ने काबुल को दहला दिया है.

´टोलो न्यूज´ के मुताबिक काबुल के पीडी-13 और पीडी-10 इलाके में बम धमाके हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर रखा है. पहला धमाका काबुल के पीडी13 स्थित दश्त-ए-बारची में हुआ. इसके बाद यहां फायरिंग भी हुई. पीडी13 पुलिस हेडक्वार्टर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है.

इसके आधे घंटे बाद ही दूसरा धमाका पीडी-10 में हुआ. अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक शहर में मौजूद उसके पत्रकारों ने कई धमाकों की आवाज सुनी. पुलिस के प्रवक्ता हश्मतुल्ला एस्तानाकजई ने इसकी पुष्टि की.

अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पिछले कुछ दिनों में काबुल में एक के बाद एक कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं. इन बम धमाकों में सैकड़ों लोगों की जान गई है.

  


Web Title : MULTIPLE BOMBINGS, ONE AFTER ANOTHER, A TERROR OUTFIT TOOK NO RESPONSIBILITY FOR THE ATTACK