15 नये मरीज मिले कोराना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या की कड़ी में 24 अक्टूबर को जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1935 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 1680 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 233 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 177 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 60 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 24 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 24 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 15 मरीजो में बालाघाट तहसील के ग्राम खैरी का 01 मरीज, कोसमी का 01 मरीज, मोहगांव का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक 11 बैहर रोड का 01 मरीज, हरीओम नगर का 01 मरीज, गौली मोहल्ला का 01 मरीज, आजाद चौक का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम बरबसपुर का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम वारा शिवधाम का 01 मरीज, मेंहदीवाड़ा का 01 मरीज, कायदी का 01 मरीज, नेवरगांव का 01 मरीज, वार्ड नंबर 05 वारासिवनी का 01 मरीज,बिरसा के 02 मरीज शामिल है.  


Web Title : 15 NEW PATIENTS FOUND IN KONA POSITIVE