जिले में 32 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड

बालाघाट. जिले में विगत 1 जून से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिले में विगत 01 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 4 जून को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 32 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. माह जून में सामान्य रूप से 218 मि. मी. वर्षा हो जाना चाहिये. कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जून को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 55. 4 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 24. 3 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 50. 0 मि. मी., बैहर तहसील 40. 0 मि. मी., बिरसा तहसील में 55. 0 मि. मी., किरनापुर तहसील में 11. 6 मि. मी., लांजी तहसील में 5. 0 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 28. 3 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 6. 0 मि. मी., कटंगी तहसील में 54. 3 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 19. 6 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 32 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.


Web Title : 32 MM IN THE DISTRICT. AVERAGE RAINFALL RECORD