जिले में किया जायेगा पुल-पुलियों और सड़कों का निर्माण

बालाघाट. गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में 3 पुल-पुलियाओं के निर्माण के लिये 12 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. बेलगाँव से लोढ़ामा, लोढ़ामा से देवगॉव एवं ग्राम बटकरी से बोदालझोला में पुल-पुलियाओं का निर्माण किया जायेगा. इससे ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा सुलभ हो सकेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. पुलिस फोर्स का आवागमन सुगम हो सकेगा और नक्सल गतिविधियों की रोकथाम में मदद मिलेगी. पुल-पुलियों के इन निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को काम मिलेगा और पुल-पुलिया बनने से उनके लिए रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगें.

85 लाख रूपये की लागत से 8 मार्गों का होगा निर्माण

लोक निर्माण विभाग द्वारा बालाघाट जिले में पी. एम. के. के. योजना में 785 लाख 50 हजार रुपये की लागत से 8 विभिन्न मार्गों का निर्माण कराया जाएगा. निर्माण कार्य की प्रांरभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जबलपुर ने बताया कि बालाघाट जिले के 8 मार्गों में खरखड़ी पुलिया से स्कूल पहुँच मार्ग होते हुए डोगरिया मार्ग का निर्माण, नवेगांव से डोगरिया मार्ग निर्माण, मेहदुली से सिंकदरा वारासिवनी स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण, सिकन्द्रा मदनपुर मार्ग से कोस्ते हाई स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण, पँवारीटोला (मेढ़की) से पिपरटोला मार्ग निर्माण, भानपुर डोंगरमाली स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण, बिटोड़ी झाड़गांव स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण और मंगेझरी भद्रीटोला बलीपाटटोला मार्ग निर्माण शामिल है. मुख्य अभियंता ने बताया कि सभी 8 मार्गों का निर्माण तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ करवाया जायेगा.


Web Title : BRIDGE CULVERTS AND ROADS TO BE CONSTRUCTED IN THE DISTRICT